बिजनौर: सीएए को लेकर देशभर में बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी क्रम में 29 जनवरी को भारत बंद का एलान किया गया. जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में भी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर भारत बंद का समर्थन किया. स्थानीय लोग सरकार से इस कानून को वापस लेने के मांग कर रहे हैं.
कानून को वापस ले सरकार
- सीएए के विरोध में 29 जनवरी को भारत बंद का एलान किया गया.
- बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में भी स्थानीय लोगों ने इस बंद का समर्थन किया.
- व्यापारियों और दुकानदारों ने दुकानें बंद कर सरकार से सीएए को वापस लेने की मांग की.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि यह देश को बांटने वाला कानून है.
यह भी पढ़ें- CAA के विरोध में बैठे हुए लोगों के लिए सद्बुद्धि के लिए किया गया यज्ञ
हम सीएए का विरोध कर रहे हैं. यही वजह है कि हम अपनी दुकानें बंद कर भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं. हम सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
- मोहम्मद जावेद, स्थानीय