ETV Bharat / state

बिजनौर में मिले कोरोना के 3 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 22 - डीएम रमाकांत पांडेय

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार को तीन नए कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है, इसके बाद अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 22 हो गई है.

bijnor news
संक्रमित क्षेत्र
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:24 PM IST

बिजनौर: जिले में प्रवासी श्रमिकों के पलायन के बाद कोरोना संक्रिमत मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को यहां 3 और मरीज मिले हैं. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है. प्रवासियों के संपर्क में आए दो मरीज धामपुर स्थित मिर्ज़ापुर के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा स्योहारा का रहने वाला है. तीनों मरीजों को L1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

143 लोगों में 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव

जिला प्रशासन ने 3 नए मरीज पाए जाने के बाद संक्रमित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है. इन इलाकों में तेजी के सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. जिले में पॉजिटिव पाए गए ये तीनों मरीज प्रवासी श्रमिकों के संपर्क में आए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनका सैंपल जांच के लिए भेजा था. शुक्रवार को तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के कुल 143 लोगों के सैंमल लेकर जांच के लिए भेजे थें, जिसमें 140 लोग नेगेटिव मिले हैं. ये तीन लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं.

मरीजों के संपर्क में आने वालों की हो रही जांच

वहीं, बिजनौर में 3 नए मरीजों की पुष्टि करते हुए डीएम रमाकान्त पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक कुल 22 कोरोना संक्रिमत मरीज पाए जा चुके हैं. डीएम ने कहा कि मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है. सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

बिजनौर: जिले में प्रवासी श्रमिकों के पलायन के बाद कोरोना संक्रिमत मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को यहां 3 और मरीज मिले हैं. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है. प्रवासियों के संपर्क में आए दो मरीज धामपुर स्थित मिर्ज़ापुर के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा स्योहारा का रहने वाला है. तीनों मरीजों को L1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

143 लोगों में 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव

जिला प्रशासन ने 3 नए मरीज पाए जाने के बाद संक्रमित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है. इन इलाकों में तेजी के सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. जिले में पॉजिटिव पाए गए ये तीनों मरीज प्रवासी श्रमिकों के संपर्क में आए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनका सैंपल जांच के लिए भेजा था. शुक्रवार को तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के कुल 143 लोगों के सैंमल लेकर जांच के लिए भेजे थें, जिसमें 140 लोग नेगेटिव मिले हैं. ये तीन लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं.

मरीजों के संपर्क में आने वालों की हो रही जांच

वहीं, बिजनौर में 3 नए मरीजों की पुष्टि करते हुए डीएम रमाकान्त पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक कुल 22 कोरोना संक्रिमत मरीज पाए जा चुके हैं. डीएम ने कहा कि मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है. सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.