ETV Bharat / state

बिजनौर ब्लाक प्रमुख पति से रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - ब्लॉक प्रमुख पति से रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार

बिजनौर जिले की ब्लॉक प्रमुख के पति को जान से मारने की धमकी 5 लाख की रंगदारी मांगने वालों में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:52 PM IST

बिजनौर : बिजनौर जिले की ब्लॉक प्रमुख के पति को जान से मारने की धमकी देने और 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, धमकी देने वाले आरोपी सभी सरकारी टेंडर निजी व्यक्ति को देने को लेकर धमकी दे रहे थे. ब्लैकमेलर अपने आप को डिप्टी सीएम केशव मौर्य का निजी सचिव बता रहे थे. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आज यानि शुक्रवार शाम को पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने थाना नगीना के बढ़ापुर मार्ग से इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब इन लोगों से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें, नगीना थाना इलाके के रहने वाले विकास राजपूत जो कि एशिया के सबसे बड़े ब्लाक कोतवाली के मौजूदा ब्लाक प्रमुख तृप्ति राजपूत के पति हैं. विकास राजपूत ने नगीना थाने में तीन लोगों शेखर, कार्तिकेय और रवि चौहान पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. ब्लाक प्रमुख पति विकास राजपूत ने तहरीर में आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी शेखर और उसके दो साथियों कार्तिकेय और रवि चौहान ने 5 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसमें 50 हजार रुपये देकर विकास राजपूत ने अपनी जान बचाई थी.

इतना ही नहीं, शेखर ने धमकी दी थी कि सारे ठेके रविचोहान को देने हैं नहीं तो गोली मार दूंगा. इस प्रकरण में पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस ने इनके पास से एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है. गाड़ी के ऊपर विधायक लिखा था और हूटर भी लगा हुआ था.

इसे भी पढे़ं- दिव्यांग बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, देवर कर रहा हलाला की मांग

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि ब्लाक प्रमुख पति विकास से कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला संज्ञान में आया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इन लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बिजनौर : बिजनौर जिले की ब्लॉक प्रमुख के पति को जान से मारने की धमकी देने और 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, धमकी देने वाले आरोपी सभी सरकारी टेंडर निजी व्यक्ति को देने को लेकर धमकी दे रहे थे. ब्लैकमेलर अपने आप को डिप्टी सीएम केशव मौर्य का निजी सचिव बता रहे थे. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आज यानि शुक्रवार शाम को पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने थाना नगीना के बढ़ापुर मार्ग से इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब इन लोगों से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें, नगीना थाना इलाके के रहने वाले विकास राजपूत जो कि एशिया के सबसे बड़े ब्लाक कोतवाली के मौजूदा ब्लाक प्रमुख तृप्ति राजपूत के पति हैं. विकास राजपूत ने नगीना थाने में तीन लोगों शेखर, कार्तिकेय और रवि चौहान पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. ब्लाक प्रमुख पति विकास राजपूत ने तहरीर में आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी शेखर और उसके दो साथियों कार्तिकेय और रवि चौहान ने 5 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसमें 50 हजार रुपये देकर विकास राजपूत ने अपनी जान बचाई थी.

इतना ही नहीं, शेखर ने धमकी दी थी कि सारे ठेके रविचोहान को देने हैं नहीं तो गोली मार दूंगा. इस प्रकरण में पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस ने इनके पास से एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है. गाड़ी के ऊपर विधायक लिखा था और हूटर भी लगा हुआ था.

इसे भी पढे़ं- दिव्यांग बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, देवर कर रहा हलाला की मांग

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि ब्लाक प्रमुख पति विकास से कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला संज्ञान में आया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इन लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.