बिजनौर: जनपद के हैजरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने होमवर्क पूरा न होने पर मासूम छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्रा के शरीर पर हर जगह चोट के निशान पड़ गए हैं. पीड़िता छात्रा के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
अध्यापक ने मासूम को पीटा
- प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी.
- शिक्षक ने बच्ची को पांच होमवर्क करने को दिया था.
- मासूम छात्र पांच में से एक होमवर्क नहीं कर पाई थी.
इसे भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: तीन ट्रकों की भिड़ंत में 5 की मौत, पांच घायल
- इसी बात को लेकर शिक्षक ने मासूम छात्र की पिटाई कर डाली.
- यह मासूम कक्षा दो की छात्रा है.
- बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारियों ने आरोपी शिक्षक जुगल किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र ने जांच पड़ताल कर शिक्षक को निलंबित कर दिया है.-महेश चंद्र, बीएसए