बिजनौर: जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल उस वक्त खुली, जब जिला अस्पताल का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्थानीय सूचना के मुताबिक वायरल वीडियो में मरीजों का इलाज करते हुए दिख रहा शख्स सरकारी अस्पताल का सफाई कर्मी बताया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की फजीहत के बाद हरकत में आए विभाग के अधिकारियों ने सफाई कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी है.
वायरल वीडियो में दिखा-
- वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पहले तो एक सफाई कर्मी वार्ड में झाड़ू लगाता है.
- उसके बाद में सफाई कर्मी वार्ड में भर्ती महिला मरीज को इंजेक्शन भी लगा देता है.
- सफाई कर्मी का नाम सोनू बताया जा रहा है.
- जिस महिला को वह ड्रिप लगाता दिख रहा है उसका नाम गुड्डी है, जो संक्रामक बीमारी से पीड़ित है.
इसे भी पढ़ें - आजमगढ़ की हाइटेक जेल में अपराधी कर रहे मौज, वीडियो वायरल
मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में गुड्डी को स्वास्थ्य विभाग ने जबरन डिस्चार्ज भी कर दिया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सफाई कर्मचारी सोनू की सेवा समाप्त करते हुए स्टाफ नर्स के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.