बिजनौर: जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया. इस रैली में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों को नशा और उससे होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी दी गई.
- सीओ नजीबाबाद के नेतृत्व में किया गया रैली का आयोजन.
- क्षेत्र के स्कूल व कॉलेजों ने भी लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा.
- युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए की गई नशा मुक्ति अभियान की पहल.
- नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से शुरू होकर चौक बाजार और कल्लू बाजार से होते हुए रामलीली मैदान पर जाकर खत्म हुई रैली.
- रैली के बाद उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ किया गया जागरूक.
- सीओ महेश कुमार सिंह ने नशे में लिप्त युवाओं की जानकारी डायल 100 पर देने का आह्वान किया.
युवाओं में बढ़ रही नशे की लत के खिलाफ लोगों को जानकारी देने के उद्देशय से इस रैली का आयोजन किया गया. नशे के कारण बच्चे कम उम्र में ही अपराध कर रहे हैं. साथ ही नशे के चलते कई गंभीर किस्म की बीमारियों को भी बढ़ावा मिलता है. हम युवाओं से अपील करते हैं कि अगर उन्हें कोई नशा करता दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें. इसके लिए डायल 100 बेहतर भूमिका अदा कर सकता है. नशे पर काबू पाकर समाज को स्वस्थ व खुशहाल बनाया जा सकता है.
- महेश कुमार, सीओ, नजीबाबाद