ETV Bharat / state

बिजनौर में मां को लूटने वाला बेटा अपने 3 साथियों के साथ गिरफ्तार - बिजनौर का समाचार

बिजनौर में साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले बेटे को पुलिस ने साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. 14 जून को सहकारी समिति में काम करने वाली एक महिला अपने ऑफिस के चपरासी के साथ रुपये जमा करने के लिए ऑफिस से बैंक के लिए निकली थी. इसी बीच बेटे ने साथियों के साथ मां को लूटने की साजिश रची थी.

4 लुटेरे गिरफ्तार
4 लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 5:41 PM IST

बिजनौरः जिले में 14 जून को लूट की एक ऐसी साजिश रची गई, जिसकी कल्पना नहीं कर सकते. उस दिन अपने ही कलेजे के टुकड़े ने साथियों के साथ मां को लूटने का मास्टर प्लॉन तैयार किया था. लेकिन अब पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके 3 साथियों को दबोच लिया है.

ये है पूरा मामला

14 जून को सहकारी समिति में काम करने वाली एक महिला अपने ऑफिस के चपरासी के साथ रुपये जमा करने के लिए ऑफिस से बैंक निकली थी. इसी दौरान उसके बेटे ने साथियों के साथ मिलकर अपनी मां को ही लूटने की साजिश रची. इसके बाद महिला और उसके सहयोगी से 10 लाख रुपये तमंचे के दम पर लूट लिए. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की तो बेटे की सारी असलियत सामने आ गई. फिलहाल पुलिस ने बेटे और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

4 लुटेरे गिरफ्तार
4 लुटेरे गिरफ्तार

आपको बता दें कि बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अकबराबाद रोड पर इस घटना को अंजाम दिया गया था. किसान सहकारी समिति के कर्मचारी गोपाल दत्त शर्मा और एक महिला कर्मचारी राजकुमारी 14 जून को 10 लाख रुपये लेकर उसे बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दो बाइकों पर सवार 4 अपराधियों ने 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने पुलिस की सिरदर्दी बढ़ा दी थी. बिजनौर एसपी के आदेश पर इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए एक पुलिस और स्वाट टीम का गठन किया गया था. स्वाट टीम और कोतवाली देहात ने पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मामले में खुलासा कर दिया. जिसमें चार अभियुक्तों पुष्पेन्द्र, रोहित, अर्जुन और मुख्य अभियुक्त चेतनराज की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से लूटी गई रकम 10 लाख रुपये में 2 लाख 52 हजार रुपये और अवैध तमंचे बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- एक शख्स ने बड़े भाई की हत्याकर जमीन में दफनाया, मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा

एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस घटना में एक अभियुक्त अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम तलाश कर रही है. फिलहाल चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. इस घटना का मुख्य अभियुक्त महिला राजकुमारी का बेटा चेतनराज है. बेटे को पता था कि उसकी मां सहकारी समिति के रुपये को जमा करने के लिए रोज शाम ऑफिस से बैंक जाती है. जिसको लेकर बेटे ने साजिश रचते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर में राजाराम हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बिजनौरः जिले में 14 जून को लूट की एक ऐसी साजिश रची गई, जिसकी कल्पना नहीं कर सकते. उस दिन अपने ही कलेजे के टुकड़े ने साथियों के साथ मां को लूटने का मास्टर प्लॉन तैयार किया था. लेकिन अब पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके 3 साथियों को दबोच लिया है.

ये है पूरा मामला

14 जून को सहकारी समिति में काम करने वाली एक महिला अपने ऑफिस के चपरासी के साथ रुपये जमा करने के लिए ऑफिस से बैंक निकली थी. इसी दौरान उसके बेटे ने साथियों के साथ मिलकर अपनी मां को ही लूटने की साजिश रची. इसके बाद महिला और उसके सहयोगी से 10 लाख रुपये तमंचे के दम पर लूट लिए. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की तो बेटे की सारी असलियत सामने आ गई. फिलहाल पुलिस ने बेटे और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

4 लुटेरे गिरफ्तार
4 लुटेरे गिरफ्तार

आपको बता दें कि बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अकबराबाद रोड पर इस घटना को अंजाम दिया गया था. किसान सहकारी समिति के कर्मचारी गोपाल दत्त शर्मा और एक महिला कर्मचारी राजकुमारी 14 जून को 10 लाख रुपये लेकर उसे बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दो बाइकों पर सवार 4 अपराधियों ने 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने पुलिस की सिरदर्दी बढ़ा दी थी. बिजनौर एसपी के आदेश पर इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए एक पुलिस और स्वाट टीम का गठन किया गया था. स्वाट टीम और कोतवाली देहात ने पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मामले में खुलासा कर दिया. जिसमें चार अभियुक्तों पुष्पेन्द्र, रोहित, अर्जुन और मुख्य अभियुक्त चेतनराज की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से लूटी गई रकम 10 लाख रुपये में 2 लाख 52 हजार रुपये और अवैध तमंचे बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- एक शख्स ने बड़े भाई की हत्याकर जमीन में दफनाया, मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा

एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस घटना में एक अभियुक्त अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम तलाश कर रही है. फिलहाल चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. इस घटना का मुख्य अभियुक्त महिला राजकुमारी का बेटा चेतनराज है. बेटे को पता था कि उसकी मां सहकारी समिति के रुपये को जमा करने के लिए रोज शाम ऑफिस से बैंक जाती है. जिसको लेकर बेटे ने साजिश रचते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर में राजाराम हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 15, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.