बिजनौर: जिले के नांगल सोती क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस के नियमों की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाई. बैंकों में पैसा निकालने पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो दूर एक दूसरे से धक्का-मुक्की करतें नजर आएं. हैरान करने वाली बात यह है, कि बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को देखते हुए सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन करने के लिये पीएनबी बैंक के पास कोई भी महिला या पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने की हवाई फायरिंग, पार्टी ने पद से किया बर्खास्त
दरअसल लॉकडाउन के कारण गरीब दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने की समस्या आ रही थी. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने श्रमिकों के जनधन खाते में कुछ रकम डाले. जिसे निकालने के लिए लोग बैंकों के बाहर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
बैंकों में अचानक से भीड़ बढ़ जाने के कारण बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. इन लाइनों में लगे लोग एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं कर रहे हैं.