बिजनौर: जिले में बीती रात विश्राम कर रहे हैं एक शिव भक्त की गन्ने की मैली में डूबने से मौत हो गई. जब उसके परिवार वाले सुबह उठे तो उन्हें वह नहीं मिला. आसपास काफी तलाशने के बावजूद भी जब बच्चे का कुछ नहीं पता चला तो कल देर शाम गन्ने की मैली फैक्ट्री से निकालने पर पता चला कि शिवभक्त बच्चा इसी मैली में रात में डूब गया था. जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और पुलिस बारीकी से इस घटना जांच कर रही है.
मैली में डूबने से शिव भक्त बच्चे की मौत
महा शिवरात्रि पर्व के मौके पर संभल जिले का आकाश यादव अपने जत्थे के साथ हरिद्वार कावड़ लेकर घर से निकला था. इसी दौरान बिजनौर के नजीबाबाद इलाके के गन्ना खाण्डसारी उधोग में सभी ने कल बीती रात विश्राम किया था, उसी दौरान रात में ही आकाश यादव गुम हो गया था. पुलिस और शिव भक्तों का जत्था गुमशुदा शिव भक्त की तलाश कर रहे थे, लेकिन कल देर शाम जहां विश्राम किया था उसी जगह से चंद कदम की दूरी पर गन्ने की मैली का 15 फिट गहरा टैंक भी था, जहां पर आकाश यादव की टैंक से लाश मिली है.
पुलिस ने लाश को टैंक से निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है. साथ ही पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि डूबने से ही आकाश की मौत की वजह बनी है. फिर भी पुलिस कई पहलुओं से जांच पड़ताल में जुट गई है.