ETV Bharat / state

बिजनौर के लिए राहत भरी खबर, कोरोना मरीजों की संख्या घटकर हुई 9 - कोविड 19 लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के लिए राहत भरी खबर है. जिले में 29 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 20 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद जिले में अब कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीज बचे हैं.

29 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 20 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई
29 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 20 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई
author img

By

Published : May 2, 2020, 3:12 PM IST

बिजनौर: जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार लगा हुआ है. अधिकारियों के रात-दिन की मेहनत का नतीजा है कि जिले में 29 कोरोना मरीजों की संख्या अब घटकर 9 रह गई है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 17 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इन सभी हॉटस्पॉट में कोरोना से संक्रमित 29 मरीज मिले थे, जिनमें से इलाज के बाद 20 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. अब जनपद में कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीज ही रह गए हैं.

बिजनौर न्यूज
बिजनौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 9 हुई.
बिजनौर में लगभग 1800 कोरोना से संबंधित लोग मिल चुके हैं, जिनमें से लगभग 600 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वहीं जनपद में अब तक 1200 लोगों की रिपोर्ट में से 29 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसमें की 1171 लोगों की पहले ही रिपोर्ट निगेटिव मिल चुकी थी. अब जिले में मिले 29 कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई है.

जिले में अब कोरोना से संक्रमित 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद इन सभी लोगों को घर भेज दिया गया है. अब 9 कोरोना संक्रमित मरीज ही पॉजिटिव हैं, जिनकी रिपोर्ट भी जल्द आ जाएगी. अगर ये मरीज भी ठीक हो जाते हैं तो बिजनौर कोरोना मरीजों से फिलहाल मुक्त हो जाएगा, लेकिन जिले में अभी 600 अन्य लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसको लेकर अभी इस तरीके के कयास लगाना गलत भी साबित हो सकता है.

इन 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस जरूर ली है. एसपी संजीव त्यागी ने फोन पर बताया कि बिजनौर के 29 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है, जिसके बाद से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 9 है.

ये भी पढ़ें- बिजनौर: 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, घर भेजने की तैयारी

बिजनौर: जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार लगा हुआ है. अधिकारियों के रात-दिन की मेहनत का नतीजा है कि जिले में 29 कोरोना मरीजों की संख्या अब घटकर 9 रह गई है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 17 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इन सभी हॉटस्पॉट में कोरोना से संक्रमित 29 मरीज मिले थे, जिनमें से इलाज के बाद 20 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. अब जनपद में कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीज ही रह गए हैं.

बिजनौर न्यूज
बिजनौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 9 हुई.
बिजनौर में लगभग 1800 कोरोना से संबंधित लोग मिल चुके हैं, जिनमें से लगभग 600 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वहीं जनपद में अब तक 1200 लोगों की रिपोर्ट में से 29 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसमें की 1171 लोगों की पहले ही रिपोर्ट निगेटिव मिल चुकी थी. अब जिले में मिले 29 कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई है.

जिले में अब कोरोना से संक्रमित 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद इन सभी लोगों को घर भेज दिया गया है. अब 9 कोरोना संक्रमित मरीज ही पॉजिटिव हैं, जिनकी रिपोर्ट भी जल्द आ जाएगी. अगर ये मरीज भी ठीक हो जाते हैं तो बिजनौर कोरोना मरीजों से फिलहाल मुक्त हो जाएगा, लेकिन जिले में अभी 600 अन्य लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसको लेकर अभी इस तरीके के कयास लगाना गलत भी साबित हो सकता है.

इन 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस जरूर ली है. एसपी संजीव त्यागी ने फोन पर बताया कि बिजनौर के 29 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है, जिसके बाद से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 9 है.

ये भी पढ़ें- बिजनौर: 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, घर भेजने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.