बिजनौर: 'किसान महासम्मेलन रैली' को लेकर प्रियंका गांधी सोमवार को जनपद के चांदपुर क्षेत्र के रामलीला मैदान में किसानों को संबोधित करेंगी. इस रैली में लगभग 15 से 20 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है. रविवार को जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा रैली स्थल का निरीक्षण किया गया. रैली स्थल पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.
प्रियंका गांधी किसान सभा को करेंगी संबोधित
2022 विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को लुभाने के लिए पार्टियों द्वारा रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार को कृषि कानून को लेकर जनपद के चांदपुर क्षेत्र में किसानों को लुभाने के लिए 'किसान महासम्मेलन रैली' में पहुंचेंगी. यहां प्रियंका गांधी किसानों को संबोधित करेंगी.
किसान महासम्मेलन रैली में 15 से 20 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. रैली में 4 सीओ, 16 एसएचओ, 50 एसआई, 10 निरीक्षक, एक कंपनी पीएसी और 250 सिपाहियों की तैनाती रहेगी.
-प्रवीण रंजन, एसपी सिटी