बिजनौर: चांदपुर के कायस्थान मोहल्ले के रहने वाले एक निजी चिकित्सक की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं चिकित्सक की पत्नी और बेटा अभी मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती है. जिले में अब तक 31 कोरोना के मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 20 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 11 कोरोना संक्रिमत मरीजों में से एक निजी चिकित्सक की इलाज के दौरान मेरठ अस्पताल में मौत हो गई है. जिले में अभी भी 10 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
बिजनौर के कायस्थान और शाह चंदन मोहल्ले में अब तक कोरोना संबंधित मरीजों की संख्या 5 थी, जिसमें कि कायस्थान मोहल्ले के रहने वाले एक निजी चिकित्सक ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बीती रात दम तोड़ दिया. निजी चिकित्सक की पत्नी और लड़का भी इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिले में ये पहले व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.
बिजनौर सीएमओ विजय कुमार यादव ने फोन पर पुष्टि करते हुए बताया कि इलाज के दौरान निजी चिकित्सक ने मेरठ हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. जिले में प्रशासन ने चिन्हित 17 हॉटस्पॉट इलाकों में किसी भी तरह की कोई भी छूट नहीं दी है. जिले में अब तक कुल 31 कोरोना से संक्रिमत मरीज ही मिले हैं, जिसमें की एक निजी चिकित्सक की मौत हो चुकी है. वहीं 20 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. जिले में अभी भी 10 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- लाकडॉउन : विधायक अमनमणि त्रिपाठी छह अन्य के साथ बिजनौर में बंदी