ETV Bharat / state

बिजनौर पंचायत चुनाव: चुनावी तैयारी में जुट गए दावेदार, 27.5 लाख मतदाता चुनेंगे प्रत्याशी

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:54 AM IST

बिजनौर पंचायत क्षेत्र में सबसे अधिक आबादी वाला कोतवाली देहात ब्लाक है. परिसीमन जारी होते ही प्रत्याशी अपने-अपने दावेदारी को लेकर चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. देखिए रिपोर्ट-

पंचायत चुनाव 2021.
पंचायत चुनाव 2021.

बिजनौर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों के वार्ड का जहां परिसीमन हो गया है. तो वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. बिजनौर पंचायत क्षेत्र में सबसे अधिक आबादी वाला कोतवाली देहात ब्लाक है. परिसीमन जारी होते ही प्रत्याशी अपने-अपने दावेदारी को लेकर चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. बहरहाल अभी निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई है.

27 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे अपना प्रत्याशी

पंचायत चुनाव में अबकी बार लगभग 27 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेगा. जनपद के डीएम की निगरानी में पंचायत चुनाव को लेकर आपराधिक मुकदमें वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. चुनाव में कोई भी अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर निर्वाचन आयोग अधिकारियों के साथ वार्तालाप कर चुनाव की तैयारी में जुट गया है.

बिजनौर पंचायत चुनाव 2021.

33 प्रतिशत महिला सीट आरक्षित

जनपद बिजनौर में 1123 ग्राम पंचायत अबकी बार है, जबकि 2015 के पंचायत चुनाव में 1128 ग्राम पंचायत थी. वहीं, अगर जिला पंचायत क्षेत्र की बात करें तो अबकी बार 56 जिला पंचायतें हैं. जबकि पिछली बार 2015 में 57 जिला पंचायत क्षेत्र थे. क्षेत्र पंचायत की संख्या 11 है, जो पिछली बार भी 11 थी. वहीं, इस चुनाव में अगर महिला सीट की बात करें तो 33 प्रतिशत महिला सीट आरक्षित हैं. ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत सीट आरक्षित है. एससी के लिए 21 प्रतिशत सीट आरक्षित है. जबकि जनरल कैंडिडेट के लिए 19 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं.

जिले पर एक नजर
जिले पर एक नजर

जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत का परिसीमन पूरा

जनपद के 11 ब्लॉक में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत का परिसीमन पूरा कर लिया गया है. 2015 के पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत के 1415 वार्ड तथा जिला पंचायत के 57 वार्ड थे. डीपीआरओ सतीश मलिक ने बिजनौर जिले के विभिन्न ब्लॉक के पंचायत क्षेत्र में परिवार व जनसंख्या की जानकारी दी है.


जनपद बिजनौर की ग्राम पंचायत में लगभग 27.5 लाख मतदाता अबकी बार अपने मतदान का प्रयोग कर प्रत्याशियों को चुनने का काम करेंगे.

बिजनौर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों के वार्ड का जहां परिसीमन हो गया है. तो वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. बिजनौर पंचायत क्षेत्र में सबसे अधिक आबादी वाला कोतवाली देहात ब्लाक है. परिसीमन जारी होते ही प्रत्याशी अपने-अपने दावेदारी को लेकर चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. बहरहाल अभी निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई है.

27 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे अपना प्रत्याशी

पंचायत चुनाव में अबकी बार लगभग 27 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेगा. जनपद के डीएम की निगरानी में पंचायत चुनाव को लेकर आपराधिक मुकदमें वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. चुनाव में कोई भी अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर निर्वाचन आयोग अधिकारियों के साथ वार्तालाप कर चुनाव की तैयारी में जुट गया है.

बिजनौर पंचायत चुनाव 2021.

33 प्रतिशत महिला सीट आरक्षित

जनपद बिजनौर में 1123 ग्राम पंचायत अबकी बार है, जबकि 2015 के पंचायत चुनाव में 1128 ग्राम पंचायत थी. वहीं, अगर जिला पंचायत क्षेत्र की बात करें तो अबकी बार 56 जिला पंचायतें हैं. जबकि पिछली बार 2015 में 57 जिला पंचायत क्षेत्र थे. क्षेत्र पंचायत की संख्या 11 है, जो पिछली बार भी 11 थी. वहीं, इस चुनाव में अगर महिला सीट की बात करें तो 33 प्रतिशत महिला सीट आरक्षित हैं. ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत सीट आरक्षित है. एससी के लिए 21 प्रतिशत सीट आरक्षित है. जबकि जनरल कैंडिडेट के लिए 19 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं.

जिले पर एक नजर
जिले पर एक नजर

जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत का परिसीमन पूरा

जनपद के 11 ब्लॉक में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत का परिसीमन पूरा कर लिया गया है. 2015 के पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत के 1415 वार्ड तथा जिला पंचायत के 57 वार्ड थे. डीपीआरओ सतीश मलिक ने बिजनौर जिले के विभिन्न ब्लॉक के पंचायत क्षेत्र में परिवार व जनसंख्या की जानकारी दी है.


जनपद बिजनौर की ग्राम पंचायत में लगभग 27.5 लाख मतदाता अबकी बार अपने मतदान का प्रयोग कर प्रत्याशियों को चुनने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.