बिजनौर: कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पकड़ने के लिए बिजनौर की पुलिस ने सभी बॉर्डर की सीमाओं को सील कर दिया है. पुलिस द्वारा सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिले से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की बॉर्डर पर चेकिंग कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे उत्तराखंड भागने की फिराक में है. इसको लेकर बिजनौर के मंडावली उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है.
पुलिस कानपुर के बिकरु गांव के रहने वाले विकास दुबे को पकड़ने के लिए दबिश देने उसके घर गई थी. इसी दौरान विकास दुबे ने पुलिस का रास्ता रोकने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेते हुए उनकी गाड़ियों को घर से कुछ दूरी पर ही रोक दिया था. इसके बाद पुलिसकर्मी पैदल ही विकास दुबे के घर की तरफ बढ़ने लगे. तभी विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर फायर झोंक दिया था. इस फायरिंग में पुलिस के अधिकारी सहित कुल आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि सात लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना के बाद कुख्यात बदमाश विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. लगातार पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा विकास दुबे को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी अभी तक विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि विकास दुबे उत्तराखंड जाने की फिराक में है, जिसके बाद बिजनौर पुलिस ने जनपद के सभी बॉर्डर क्षेत्रों को सील कर दिया है. पुलिस उत्तराखंड बॉर्डर के मंडावली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया है.
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर बताया कि कुख्यात बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जनपद से जुड़े सभी बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है.