बिजनौर: लॉक डाउन में देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लोग घरों पर रहने को मजबूर हैं, लेकिन शुक्रवार दोपहर बिजनौर का एक परिवार बिना अनुमति अपने बेटे की शादी रचाने उत्तराखंड के लिए निकल पड़ा. शेरकोट हरेवली गांव से परिवार के 4 सदस्य दूल्हे सहित उत्तराखंड काशीपुर जा रहे थे. तभी लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए बॉर्डर पर लगी पुलिस ने बारातियों को वापस लौटा दिया.
बिना अनुमति निकाली बारात
शेरकोट थाना क्षेत्र के हरेवली निवासी किशन सिंह की शुक्रवार को शादी थी. पिता राजेंद्र सिंह अपने दूल्हे बेटे किशन सिंह और परिवार के कुल 4 सदस्यों सहित काशीपुर के लिए बारात लेकर रवाना हुए थे. तभी यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर जसपुर पर हो रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने दूल्हे को बारात वापस करते हुए परमिशन लाने की बात कही. अनुमति न होने पर दूल्हे के पिता बारात सहित बिजनौर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और पास की मांग करने लगे.
जसपुर बॉर्डर से पुलिस ने बरातियों को किया वापस
दूल्हे के पिता ने बताया कि उनके बेटे किशन और काशीपुर उत्तरखंड निवासी नेहा की शादी शुक्रवार को होना तय थी, लेकिन जसपुर बॉर्डर से पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया. अब वह अनुमति लेने के लिए बिजनौर कलेक्ट्रेट ऑफिस आए हुए हैं.