बिजनौरः जनपद के हलदौर थाना क्षेत्र में एक महिला को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के आदेश के बाद महिला ससुराल पहुंची तो ससुरालियों ने दरवाजा नहीं खोला. इस पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ने के लिए जैसे ही बुलडोजर मंगवाया तो ससुरालियों के तेवर नरम पड़ गए और उन्होंने दरवाजा खोलकर महिला को घर में प्रवेश दे दिया.
बता दें कि घटना सोमवार को हलदौर थाना (Haldaur police station) क्षेत्र के हरिनगर की है. जहां पर धोकलपुर के रहने वाले अधिवक्ता शेरसिंह ने अपनी पुत्री का विवाह तकरीबन 5 साल पहले देवेंद्र सिंह के बेटे रोबिन के साथ किया था. शादी के कुछ दिनों बाद ही नूतन के ससुराल वालों ने दहेज कि मांग कर मारपीट शुरू कर दी थी. आरोप है कि इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया. पीड़ित नूतन के पिता ने 23 जून साल 2019 को थाना हलदौर मे पति रोबिन के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया.
पिता ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए घरेलू हिंसा का वाद इलाहबाद हाईकोर्ट मे दायर किया था. इलाहबाद हाईकोर्ट ने नूतन को उसकी ससुराल मे प्रवेश दिलाये जाने और महिला को सुरक्षा दिलाये जाने का आदेश बिजनौर के डीएम और एसपी को दिया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों की टीम महिला नूतन को लेकर उसकी ससुराल पहुंची. अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बाद भी ससुरालवालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद अधिकारियों की टीम ने बुलडोजर मंगाया. बुलडोजर को देखते ही ससुराल वालों ने घर का दरवाजा खोल दिया. पीड़ित महिला को घर मे प्रवेश दिलाकर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-भारतीय संस्कृति के खिलाफ है लड़के, लड़कियों का साथ बैठना, बोले वी नतेसन
इस मामले को लेकर एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस द्वारा महिला को कोर्ट के आदेश पर सुरक्षित घर के अंदर पहुंचा दिया गया है. इसके साथ ही किसी भी तरह की महिला के साथ सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो. इसके लिए पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी की तरह मथुरा में भी होगा वीडियोग्राफी सर्वे, HC का आदेश