प्रयागराज/बिजनौर: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. प्रदेश भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एक ओर जहां संदिग्ध जगहों पर चेकिंग की जा रही है. वहीं प्रदेश के बड़े मॉल्स और होटल में भी चेकिंग की गई.
बिजनौर में चला चेंकिंग अभियान
इसी क्रम में बिजनौर में 26 जनवरी को लेकर एसपी द्वारा सभी तैयारियों का जायजा लिया गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को रात में चेकिंग अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए हैं. जनपद से गुजरने वाले सभी वाहनों की चेकिंग के निर्देश भी एसपी द्वारा दिए गए हैं. सभी चौराहे पर पुलिस की टीम जनपद से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है.
बता दें कि मंगलवार को सुबह परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया पुलिस लाइन में झंडारोहण करेंगे. 26 जनवरी के मद्देनजर सोमवार शाम को एसपी ने पूरे शहर में पैदल मार्च निकालकर जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सभी संदिग्ध जगहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग की गई. सभी बाजारों, होटल, मॉल में डॉग स्क्वायड द्वारा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
माघ मेले में चला ऑपरेशन स्वीप
आस्था की नगरी प्रयागराज में माघ मेले में शुरुआत हो चुकी है देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है. 72 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा को देखते हुए माघ मेला पुलिस अधीक्षक ने माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से ऑपरेशन स्वीप चलाया. पुलिस हर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर बनाए हुए है.
पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ.राजीव नारायण मिश्र ने बताया एटीएस, बीडीडीएस और डॉग स्क्वायड टीमों ने भी सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और विस्फोटक सामग्री की सघन चेंकिग की गयी. इस दौरान माघ मेला क्षेत्र स्थित 5 पार्किंग स्थलों पर सघन चेंकिग करायी जा रही है.