बिजनौर: जिले में बढ़ रही चेन स्नैचिंग और मोटरसाइकिल लूट की घटनाओं को देखते हुए एसपी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट की एक मोटर साइकिल और अवैध चाकू के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रैंडम चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा
- चेन स्नैचिंग और मोटरसाइकिल लूट की घटनाओं को देखते हुए एसपी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है.
- पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट की एक मोटर साइकिल और अवैध चाकू के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- फैजान और गगन नाम के यह दोनों आरोपी थाना कोतवाली शहर बिजनौर के रहने वाले हैं.
- यह फर्जी नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल के द्वारा लगातार चेन स्नैचिंग और मोटरसाइकिल लूटने का काम कर रहे थे.
- पुलिस द्वारा इनकी जांच की जा रही है और इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: बेटी से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार
शहर में लगातार चेन स्नेचिंग और मोटरसाइकिल की लूट की घटनाएं को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. सिविल लाइन में चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और अवैध चाकू के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी, बिजनौर