ETV Bharat / state

बिजनौर: अस्थाई जेल से फरार तीसरे कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 1:45 AM IST

यूपी के बिजनौर में अस्थाई जेल से फरार एक और कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 3 सितंबर को जेल से चार कैदी फरार हो गए थे. इनमें से तीन कैदियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जेल से फरार तीसरा कैदी को किया गिरफ्तार.
जेल से फरार तीसरा कैदी को किया गिरफ्तार.

बिजनौर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए नुमाइश ग्राउंड में बनी अस्थाई जेल में बंद 4 कैदी 3 सितंबर की सुबह फरार हो गए थे. चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली देहात पुलिस ने उसी दिन दो कैदियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिस ने सोमवार को एक अन्य कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कैदी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल एक कैदी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

जेल से फरार तीसरा कैदी को किया गिरफ्तार.

जाने महत्वपूर्ण बिंदु-

  • बिजनौर की एक अस्थाई जेल से फरार एक और कैदी गिरफ्तार.
  • 3 सितंबर की सुबह अस्थाई जेल से चार कैदी फरार हो गए थे.
  • इनमें से दो कैदियों को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था.
  • पुलिस ने जेल से फरार तीन कैदियों को गिरफ्तार कर लिया है.

3 सितंबर को फरार हुए थे कैदी
यूपी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जेलों में बंद कैदियों को भी अस्थाई जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. जनपद बिजनौर शहर के नुमाइश ग्राउंड में बनी अस्थाई जेल से 3 सितंबर को 4 कैदी फरार हो गए थे. कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

कैदी के पास से बरामद किए हथियार
पुलिस ने आनन-फानन में चेकिंग चला कर दो कैदियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. कोतवाली देहात की पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार को फरमान नाम के फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कैदी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह चार कैदी अस्थाई जेल से फरार हुए थे. इनमें से 2 कैदियों को पुलिस ने उसी दिन पकड़ लिया गया था. जबकि सोमवार को कोतवाली देहात में चेकिंग के दौरान पुलिस ने फरमान नाम के तीसरे कैदी को गिरफ्तार कर लिया है.

बिजनौर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए नुमाइश ग्राउंड में बनी अस्थाई जेल में बंद 4 कैदी 3 सितंबर की सुबह फरार हो गए थे. चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली देहात पुलिस ने उसी दिन दो कैदियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिस ने सोमवार को एक अन्य कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कैदी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल एक कैदी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

जेल से फरार तीसरा कैदी को किया गिरफ्तार.

जाने महत्वपूर्ण बिंदु-

  • बिजनौर की एक अस्थाई जेल से फरार एक और कैदी गिरफ्तार.
  • 3 सितंबर की सुबह अस्थाई जेल से चार कैदी फरार हो गए थे.
  • इनमें से दो कैदियों को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था.
  • पुलिस ने जेल से फरार तीन कैदियों को गिरफ्तार कर लिया है.

3 सितंबर को फरार हुए थे कैदी
यूपी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जेलों में बंद कैदियों को भी अस्थाई जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. जनपद बिजनौर शहर के नुमाइश ग्राउंड में बनी अस्थाई जेल से 3 सितंबर को 4 कैदी फरार हो गए थे. कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

कैदी के पास से बरामद किए हथियार
पुलिस ने आनन-फानन में चेकिंग चला कर दो कैदियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. कोतवाली देहात की पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार को फरमान नाम के फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कैदी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह चार कैदी अस्थाई जेल से फरार हुए थे. इनमें से 2 कैदियों को पुलिस ने उसी दिन पकड़ लिया गया था. जबकि सोमवार को कोतवाली देहात में चेकिंग के दौरान पुलिस ने फरमान नाम के तीसरे कैदी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.