बिजनौर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में बिजनौर में भी लोग CAA के विरोध में सड़कों पर उतरे. लोगों ने बाजार बंद कर विरोध दर्ज कराया. वहीं व्यापारी नेता का कहना है कि विरोध का यह तरीका सही नहीं है. इससे आसमाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं.
बाजार बंद कर किया प्रदर्शन
- घंटाघर चौराहे पर स्थित मुख्य बाजार बंद कर लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- सुरक्षा के मद्देनजर बाजार में भारी पुलिस बल तैनात रहा.
- व्यापारी नेता ने बताया कि जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ पुलिस ने अवैध व्यवहार किया.
- छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार व CAA के विरोध में व्यापारियों ने बाजार को बंद किया है.
मैं समझता हूं कि इस तरह बाजार बंद करके विरोध करना सही नहीं है. विरोध करने के और भी कई तरीके हैं. आप हाथ पर काली पट्टी बांधकर या मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध कर सकते हैं. इस तरह से आसमाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं और कोई अप्रिय घटना हो सकती है.
- मुनीश त्यागी, व्यापार जिला महामंत्री
यह भी पढ़ें- CJM कोर्ट में चली गोली, एक की मौत, सिपाही घायल