बिजनौर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कोर्ट में काम करने वाले अर्दली की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
दरअसल सहारनपुर के रहने वाले नदीम बिजनौर जजी कोर्ट में अर्दली के पद पर कार्यरत थे. वहीं आज थाना कोतवाली शहर के चाहशीरी बी-24 मोहल्ले के नाले में नदीम की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया. नदीम शव नाले में कैसे पहुंचा, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि नदीम नशे का आदी था. हो सकता है कि नशे की हालत में वह नाले में गिर गया हो, जिससे उसकी मौत हो गई हो.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि नाले में नदीम नाम के व्यक्ति की लाश मिली है. नदीम अर्दली के पद पर तैनात था. शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट के निशान नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बाकी पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है.