बिजनौर: तेज रफ्तार कार और बस की टक्कर होने से एक यात्री की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है. हादसे में घायल 6 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
बिजनौर के थाना रेहड़ क्षेत्र के बादीगढ़ में तेज रफ्तार बस और मारुति कार में टक्कर होने के बाद तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर यात्रियों की चीख सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां सभी घायलों का उपचार जारी है. वहीं 6 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. जानाकारी के अनुसार बस काशीपुर से नगीना जा रही थी.
पुलिस ने मृतक यात्री के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा सभी घायल यात्रियों की शिनाख्त की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल