ETV Bharat / state

बिजनौर प्रशासन हुआ सख्त, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट - कोरोना वायरस लक्षण

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने हॉटस्पॉट के आसपास के सभी क्षेत्रों को 3 किलोमीटर के दायरे में सील कर दिया है. इलाके में खुलने वाले सभी जरूरी दुकानों को भी आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

बिजनौर हॉटस्पॉट क्षेत्र.
बिजनौर हॉटस्पॉट क्षेत्र.
author img

By

Published : May 4, 2020, 11:56 AM IST

बिजनौर: जिले के चांदपुर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरीके से हॉटस्पॉट के आसपास के सभी दुकानों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं. इन हॉटस्पॉट जगहों से कोई भी व्यक्ति किसी भी इमरजेंसी में बाहर न जा सके और न ही अंदर आ सके, इसके लिए प्रशासन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. चांदपुर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया है. अगर कोई भी बेवजह अपने घर से बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बिजनौर न्यूज
हॉटस्पॉट क्षेत्रों के आसपास इलाके को सील किया गया है.

इस प्रतिबंध को लेकर एसडीएम चांदपुर घनश्याम वर्मा ने बताया कि चांदपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो चुकी है. लगातार बढ़ रहे चांदपुर क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब हॉटस्पॉट के आसपास के सभी क्षेत्रों को 3 किलोमीटर के दायरे में सील कर दिया गया है. वहीं खुलने वाली सभी जरूरी दुकानों को भी आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश हैं. अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा धारा 144 और लॉकडाउन के नियमों में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

किसी भी कारण से कोई दुकानदार दुकान न खोलें. इसके लिए सभी को बता दिया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर दिखा तो उसके खिलाफ भी कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो चुकी है, जबकि 20 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके बाद जनपद में अभी भी 11 कोरोना मरीज संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. साथ ही सभी हॉटस्पॉट जगहों को प्रशासन द्वारा सैनिटाइज कराए जाने का काम जारी है.

ये भी पढ़ें- बिजनौर: पुलिस ने हॉटस्पॉट इलाकों में किया फ्लैग मार्च, घरों में रहने की दी हिदायत

बिजनौर: जिले के चांदपुर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरीके से हॉटस्पॉट के आसपास के सभी दुकानों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं. इन हॉटस्पॉट जगहों से कोई भी व्यक्ति किसी भी इमरजेंसी में बाहर न जा सके और न ही अंदर आ सके, इसके लिए प्रशासन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. चांदपुर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया है. अगर कोई भी बेवजह अपने घर से बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बिजनौर न्यूज
हॉटस्पॉट क्षेत्रों के आसपास इलाके को सील किया गया है.

इस प्रतिबंध को लेकर एसडीएम चांदपुर घनश्याम वर्मा ने बताया कि चांदपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो चुकी है. लगातार बढ़ रहे चांदपुर क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब हॉटस्पॉट के आसपास के सभी क्षेत्रों को 3 किलोमीटर के दायरे में सील कर दिया गया है. वहीं खुलने वाली सभी जरूरी दुकानों को भी आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश हैं. अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा धारा 144 और लॉकडाउन के नियमों में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

किसी भी कारण से कोई दुकानदार दुकान न खोलें. इसके लिए सभी को बता दिया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर दिखा तो उसके खिलाफ भी कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो चुकी है, जबकि 20 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके बाद जनपद में अभी भी 11 कोरोना मरीज संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. साथ ही सभी हॉटस्पॉट जगहों को प्रशासन द्वारा सैनिटाइज कराए जाने का काम जारी है.

ये भी पढ़ें- बिजनौर: पुलिस ने हॉटस्पॉट इलाकों में किया फ्लैग मार्च, घरों में रहने की दी हिदायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.