बिजनौर: राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल पाशा ने स्योहारा थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष नरेंद्र गौड़ पर अभद्रता करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसपी ऑफिस पहुंचकर थाना प्रभारी की शिकायत एसपी से की. एसपी ने इस मामले में एसपी देहात को जांचकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उधर, पीड़ित ने न्याय न मिलने पर 28 जनवरी से पूरे प्रदेश में विकलांग एसोसिएशन द्वारा प्रदर्शन करने की बात कही है.
नहीं हुई सुनवाई
स्योहारा थाना क्षेत्र में तैनात थाना प्रभारी नरेंद्र गौड़ पर राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल पाशा ने अभद्रता करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित कमाल पाशा का कहना है कि रविवार शाम 5:30 बजे एक पति-पत्नी के विवाद के मामले में वह स्योहारा थाना प्रभारी के पास गए हुए थे. वहां पर उन्होंने पति-पत्नी के विवाद को सुलझाते हुए थाना प्रभारी से पति और महिला के ससुर को छोड़ने के लिए कहा था. पीड़ित का आरोप है कि थाना प्रभारी नरेंद्र गौड़ ने उन्हें एसपी की धमकी देते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की. इस घटना को लेकर सोमवार को कमाल पाशा एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने अपने साथियों के साथ पहुंचे.
जल्द होगी कार्रवाई
इस घटना को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह का कहना है कि कमाल पाशा ने थाना प्रभारी की शिकायत की है. सारे प्रकरण की जांच एसपी देहात संजय कुमार को सौंप दी गई है. जांच के आधार पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.