बिजनौर: थाना कोतवाली शहर में एक विधवा महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि युवक ने अपनी भाभी और दोस्त के साथ मिलकर जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला ने इंसाफ के लिए आरोपियों के खिलाफ एसपी सिटी को एक प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस ने धर्म परिवर्तन के आरोपों से इंकार किया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
- पीड़ित महिला हरियाणा की रहने वाली है. कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी.
- इसके बाद वह बिजनौर जिले के चाहशीरी इलाके के रहने वाले एक युवक के संपर्क में आई.
- युवक उसे अपने साथ ले आया और उसके साथ ही रहने लगा.
- महिला का आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
- इसके बाद आरोपी युवक की भाभी और एक अन्य युवक ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया.
- विरोध करने पर आरोपी पीड़ित महिला के घर पहुंच गए और उसके साथ मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किया.
- पीड़ित महिला अपने तीन बच्चों के साथ एसपी सिटी कार्यालय पहुंची और आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी.
हरियाणा की रहने वाली एक महिला एक युवक के साथ लिव-इन में रहती थी. महिला का आरोप है कि युवक ने शादी के बहाने से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. अभी तक की जांच में धर्म परिवर्तन के आरोप सही साबित नहीं हुए हैं. थाना कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच चल रही है.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी