बिजनौरः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. इस दौरान लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए जिले के जिला सहकारी बैंक ने मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत की है. यह वैन लोगों के मोहल्ले में पहुंचकर उन्हें कैश उपलब्ध कराने का काम करेगी.
मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था
जिले के जिला सहकारी बैंक ने घर में रह रहे लोगों को कैश की दिक्कत न हो, इसके लिए मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था की है. यह वैन हर मोहल्ले में जाकर लोगों को रुपया उपलब्ध कराने का काम करेगी.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक,कोरोना से बचाव का दिया संदेश
घरों से न निकलने की अपील
जिला सहकारी बैंक के अनुभाग अधिकारी ढोल गोपाल सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार कड़े फैसले ले रही हैं. सहकारी बैंक द्वारा लोगों से अपील है कि वह घरों से न निकले बैंक खुद उनके घर तक उन्हें रुपया पहुंचाएगी. इसको लेकर मोबाइल एटीएम वैन ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है. इस नम्बर 9411226474 पर फोन करके एटीएम वैन को आप अपने मोहल्ले या घर पर बुला सकते हैं.