ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद बोले- नगीना सुरक्षित सीट से लड़ूंगा लोकसभा चुनाव, गुलदार हमले में मरे लोगों को मिले 25 लाख रुपये - बिजनौर में चंद्रशेखर आजाद का प्रदर्शन

आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Azad Samaj Party President Chandrashekhar Azad) ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रशासन से गुलदार हमले में मरे सभी लोगों को 25 लाख रुपये देने की मांग की. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि नगीना सुरक्षित सीट से लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 10:04 PM IST

मीडिया से बात करते आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद

बिजनौर: जनपद में गुलदार हमले में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस हमले को लेकर आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि अब तक तीन से चार महीने के अंदर गुलदार ने 25 लोगों को अपना निवाला बनाया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. लेकिन, 19 दिसंबर को भी गुलदार हमले में एक बच्ची की जान चली गई. उन्होंने कहा कि प्रशासन के आला अधिकारियों के लिए किसानों व मजदूर के बच्चों की जान की कोई कीमत नहीं है. यहां के लोगों की जान की हिफाजत के लिए प्रशासन द्वारा कुछ भी नहीं किया गया. चंद्रशेखर ने कहा कि आज डीएम को ज्ञापन सौंपा है. इसमें गुलदार हमले में मरे सभी लोगों को 25 लाख रुपये देने की मांग प्रशासन से की है.

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आज कलेक्ट्रेट में धरना दिया. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मेरा जनता से गठबंधन हो गया है. कहा कि इंडिया गठबंधन से लड़ना है या खुद चुनाव लड़ता है, यह तो आपको बाद में पता चलेगा. लेकिन, नगीना सुरक्षित सीट से लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा. सांसदों की बर्खास्तगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब ऐसा समय आ गया है, जब सांसदों को जबरन बर्खास्त करके सरकार तानाशाही के बल पर विपक्ष को खत्म करके लोकतंत्र की कल्पना कर रही है. इसलिए सभी सांसदों से कहता हूं कि 1989 के तहत वह सभी त्यागपत्र दे दें. फिर सड़कों पर उतरे और तानाशाही को खत्म करने का काम करें.

चंद्रशेखर ने उप राष्ट्रपति के मुद्दे पर कहा कि भाजपा के इशारे पर गलत पिच पर उप राष्ट्रपति खेल रहे हैं. इससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान होगा. उनको अंदाज होना चाहिए कि बीजेपी के इशारे पर वह जो कर रहे हैं, उससे उन्हें कितना नुकसान हो सकता है. यह अभी उन्हें अंदाजा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि किसानों की लाशों पर व पहलवानों की बेटियों के साथ जो अत्याचार हुए हैं, उसको लेकर जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

मायावती के परिवारवाद पर चंद्रशेखर ने कहा कि वे परिवारवाद की बात नहीं करते. कहा कि काशीराम के विचारों का आंदोलन व संयुक्त आंदोलन की बात करता हूं. उन्होंने कहा कि जब कमिटमेंट एक नेता छोड़ता है तो समझ जाना चाहिए कि वह नेता क्या करने जा रहा है. मायावती ने एक साल पहले कहा था कि उन्हें 20 साल तक राजनीति से कोई नहीं हटा सकता. लेकिन, उन्हें अचानक से महसूस होने लगा कि वह अब राजनीति में फिट नहीं हैं. कहा कि वह आराम करें. चंद्रशेखर और बहुत सारे लोग निकले हैं जो भाजपा के गुंडाराज को खत्म करेंगे.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले-भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद किया, अस्पताल अराजकता का शिकार

यह भी पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा: सीएम योगी ने सांसद रवि किशन का बनाया मजाक, हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए लोग

मीडिया से बात करते आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद

बिजनौर: जनपद में गुलदार हमले में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस हमले को लेकर आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि अब तक तीन से चार महीने के अंदर गुलदार ने 25 लोगों को अपना निवाला बनाया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. लेकिन, 19 दिसंबर को भी गुलदार हमले में एक बच्ची की जान चली गई. उन्होंने कहा कि प्रशासन के आला अधिकारियों के लिए किसानों व मजदूर के बच्चों की जान की कोई कीमत नहीं है. यहां के लोगों की जान की हिफाजत के लिए प्रशासन द्वारा कुछ भी नहीं किया गया. चंद्रशेखर ने कहा कि आज डीएम को ज्ञापन सौंपा है. इसमें गुलदार हमले में मरे सभी लोगों को 25 लाख रुपये देने की मांग प्रशासन से की है.

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आज कलेक्ट्रेट में धरना दिया. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मेरा जनता से गठबंधन हो गया है. कहा कि इंडिया गठबंधन से लड़ना है या खुद चुनाव लड़ता है, यह तो आपको बाद में पता चलेगा. लेकिन, नगीना सुरक्षित सीट से लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा. सांसदों की बर्खास्तगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब ऐसा समय आ गया है, जब सांसदों को जबरन बर्खास्त करके सरकार तानाशाही के बल पर विपक्ष को खत्म करके लोकतंत्र की कल्पना कर रही है. इसलिए सभी सांसदों से कहता हूं कि 1989 के तहत वह सभी त्यागपत्र दे दें. फिर सड़कों पर उतरे और तानाशाही को खत्म करने का काम करें.

चंद्रशेखर ने उप राष्ट्रपति के मुद्दे पर कहा कि भाजपा के इशारे पर गलत पिच पर उप राष्ट्रपति खेल रहे हैं. इससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान होगा. उनको अंदाज होना चाहिए कि बीजेपी के इशारे पर वह जो कर रहे हैं, उससे उन्हें कितना नुकसान हो सकता है. यह अभी उन्हें अंदाजा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि किसानों की लाशों पर व पहलवानों की बेटियों के साथ जो अत्याचार हुए हैं, उसको लेकर जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

मायावती के परिवारवाद पर चंद्रशेखर ने कहा कि वे परिवारवाद की बात नहीं करते. कहा कि काशीराम के विचारों का आंदोलन व संयुक्त आंदोलन की बात करता हूं. उन्होंने कहा कि जब कमिटमेंट एक नेता छोड़ता है तो समझ जाना चाहिए कि वह नेता क्या करने जा रहा है. मायावती ने एक साल पहले कहा था कि उन्हें 20 साल तक राजनीति से कोई नहीं हटा सकता. लेकिन, उन्हें अचानक से महसूस होने लगा कि वह अब राजनीति में फिट नहीं हैं. कहा कि वह आराम करें. चंद्रशेखर और बहुत सारे लोग निकले हैं जो भाजपा के गुंडाराज को खत्म करेंगे.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले-भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद किया, अस्पताल अराजकता का शिकार

यह भी पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा: सीएम योगी ने सांसद रवि किशन का बनाया मजाक, हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.