बिजनौर: जिले के प्रेमपुर इलाके में बीती शाम 6 वर्षीय मासूम बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया, जबकि 2 वर्षीय बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल बच्ची का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं मंगलवार की सुबह बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही वन विभाग जंगली जानवरों की रोकथाम करने में नाकाम साबित नजर आ रहा है.
गुलदार ने मासूम को बनाया अपना शिकार
- घटना जिले के प्रेमपुर इलाके की है.
- बीती शाम को गुलदार ने घर में घुसकर दो मासूमों को अपना शिकार बनाया.
- गुलदार 6 वर्षीय मासूम बच्चे को उठाकर ले गया.
- वहीं 2 वर्षीय बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
- बच्ची के गले पर घाव के गंभीर निशान हैं.
- ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया.
- घायल बच्ची को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- काफी तलाशने के बाद मंगलवार को 6 वर्षीय बच्चे का शव मिला.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कल शाम को गांव में एक जन्मदिन के कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण गीताराम अपने बालक को लेकर जा रहे थे. तभी गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और बच्चे को खेत में ले गया. आज सुबह बच्चे का शव खेत में मिला है, जबकि गुलदार ने गांव की 2 साल की मासूम बच्ची को अपना निवाला बनाना चाहा, लेकिन ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो गुलदार बच्चों को छोड़कर भाग गया.
-वेदपाल, ग्रामीण
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: आम के बाग में गुलदार का शव मिलने से सनसनी