बिजनौर: वन विभाग की लापरवाही उस समय सामने आई जब एक गुलदार ट्रेन की चपेट में आकर मर गया. झालू के ग्राम मुकरन्दपुर के जंगलों से होकर रेलवे लाइन गुजर रही है. जब गांव का किसान अपने खेत को जा रहा था तो उसे रेलवे ट्रैक पर गुलदार का शव पड़ा दिखा, जिसकी सूचना उसने ग्राम प्रधान को दी.
ट्रेन की चपेट में आने से गुलदार की मौत
जिले के हलदौर थाना क्षेत्र के झालू रेलवे लाइन पर गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक गुलदार की मौत हो गई. गुलदार की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गये. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-CAA PROTEST: बिजनौर में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया भारत बंद का समर्थन
इस समय पूरे जनपद के दर्जनों गांवों में गुलदार देखे जा रहे हैं मगर वन विभाग इनको पकड़ने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है, जिसके चलते जंगल और स्कूल जाने वालों में गुलदार की दहशत व्याप्त है.
-सुरेश, प्रधान