बिजनौर: जनपद में खनन से भरे ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक मजदूर को कुचल दिया. इस घटना में मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद खनन ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
मजदूर की दर्दनाक मौत
जनपद में उत्तराखंड से आने वाले ओवरलोड खनन की ट्रक काफी तेज गति से सड़कों पर दौड़ रही हैं. वहीं अधिकारी भी इन ओवरलोड ट्रक पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसके कारण सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे है.
ताजा मामला बिजनौर के मंडावली थाना के भागूवाला रोड का है. जनपद में हरिद्वार रोड से आ रहे एक ओवरलोड खनन ट्रक ने एक मजदूर को कुचल दिया. मजदूर जाहिद सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने जाहिद को कुचल दिया. इस घटना में जाहिद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, जाहिद मजदूरी करके अपने घर का पेट पालता था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके पहले भी अवैध रूप से चल रहे ओवरलोड खनन ट्रक से राहगीरों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी जनपद प्रशासन इन ट्रकों पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हुआ है.