बिजनौरः जिले में गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एसपी ने 219 बदमाशों को जिला बदर किया है. इस कार्रवाई के बाद जनपद बिजनौर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं ऐसी कार्रवाई से जिले में सुरक्षा की भावना प्रबल हुई है और महिला संबंधित घटनाओं में कमी आई है.
मिशन शक्ति के तहत चल रहा अभियान
मिशन शक्ति अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में 17 अक्टूबर से 21 अप्रैल तक सभी थानों में महिला डेस्क के माध्यम से महिलाओं संबंधित मामलों की सुनवाई की जा रही है. इसी के तहत 219 बदमाशों को जिला बदर किया गया है.
यह भी पढ़ेंः-छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी पर जानलेवा हमला
519 बदमाशों पर कार्रवाई
मिशन शक्ति अभियान के तहत बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने अब तक कुल 219 बदमाशों को जिला बदर किया है. इस कार्रवाई के तहत अब तक 519 गुंडा एक्ट चालानी रिपोर्ट की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है. एसपी ने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद में महिला और बेटियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाये गए हैं. इस कदम से बदमाशों में खौफ पैदा हुआ है और महिला और बेटी संबंधित घटनाएं कम हुई हैं. आगे भी इस तरीके का अभियान चलाकर बदमाशों पर शिकंजा कसा जाएगा.