बिजनौर: नवागत एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इस कड़ी में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह अवैध फैक्ट्री गन्ने के खेत में चल रही थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कई बने और अधबने तमंचे के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. ये अपराधी काफी समय से अवैध तमंचा बनाने का काम कर रहे थे. आस-पास के क्षेत्रों में इन तमंचे को बेचा जा रहा था.
अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बैराज से धर्म नगरी मार्ग के किनारे एक गन्ने के खेत में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 4 लोगों को सतपाल, इतेंद्र, सुहेल और अतुल को भारी मात्रा में अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 315 बोर के 8 बने तमंचे, 315 बोर के 202 जिंदा कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
इस बाबत बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौके से काफी मात्रा में तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चारों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव नजदीक आने को लेकर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया.