बिजनौर : चार दिन पहले एक व्यक्ति के अपनी किन्नर पत्नी (transgender wife) की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. आरोपी पति मौका-ए-वारदात से फरार हो गया था. बताया जाता है कि आरोपी पति सद्दू उर्फ शादाब ने यह हत्या रुपयों के लेनदेन को लेकर की थी. पुलिस तभी से फरार आरोपी पति की तलाश में जुटी थी. आज आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : बिजनौर में पति ने किन्नर पत्नी की गोली मारकर की हत्या
सद्दू फिर से ज्योति किन्नर के साथ रहने लगा. इसी दौरान ज्योति किन्नर ने शादाब को मुस्लिम फंड में जमा करने के लिए 11 लाख रुपये दिए. लेकिन सादाब ने उन रुपयों को जमा न करके अपने ऊपर खर्च कर लिया.
इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. सादाब ने तमंचे से गोली मारकर ज्योति किन्नर की हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम को देकर आरोपी पति शादाब मौके से फरार हो गया.
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति की तलाश में स्वाट टीम/सर्विलांस टीम/ थाना अफजलगढ़ पुलिस को लगाया था और आज आरोपी पति को पुलिस ने राम गंगा फार्म पुलिया हरेवली मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पति शादाब के पास से पुलिस ने आला कत्ल तमंचा और कारतूस बरामद किया है.