बिजनौर: जनपद में सर्दियां आते ही कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे के चलते विजीविलटी भी काफी कम है. गाड़ी चलाने में चालकों को काफी समस्याएं हो रही हैं. चालक वाहनों की लाइट और डिपर जलाकर चलने को मजबूर हैं. वाहन काफी धीमी गति से सड़कों पर चल रहे हैं. वहीं बच्चों के स्कूल जाने पर भी कोहरे का असर पड़ता हुआ साफ़ दिखाई दे रहा है.
कोहरे ने रोकी वाहनों की स्पीड
पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते उत्तरी भारत के मैदानी हिस्सों में सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकपी छुड़ा दी है, जिसका असर सीधे जनजीवन पर पड़ रहा है. घना कोहरा सड़क पर कोहराम मचा रहा है, जैसे-जैसे तापमान गिरता जा रहा है, ठीक वैसे ही मुसीबतें बढ़ रही हैं.सर्द हवाओं के प्रकोप के चलते पिछले दो दिनों से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पहाड़ी राज्यों से मैदानों की ओर तेजी से बह रही सर्द हवाओं ने तापमान को कई डिग्री सेल्सियस लुढ़का दिया है. इससे लोग ठंड से कांपने को मजबूर हो गए हैं.
बिजनौर में धुंध व कोहरे का असर सुबह के वक्त काफी ज्यादा हो रहा है. सुबह के वक्त भी वाहन चालकों को गाडी चलाने के लिए की लाइट व डिपर का सहारा लेना पड़ रहा है.वाहन चालक स्वामी का कहना है कि ज्यादा कोहरे की वजह से वाहन को काफी धीमी गति से चलाना पड़ा रहा है, जिससे गंतव्य तक पहुचने में मुसाफिरों को काफी समय लग रहा है.