ETV Bharat / state

बिजनौर: कब्र से अवशेष निकालने पर मचा हड़ंकप, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कब्रिस्तान से शवों के अवशेष निकाल लिए जाने से सनसनी फैल गई है. लोग इसे तांत्रिक विद्या से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट हुई है.

जानकारी देते सीओ.

बिजनौर: नजीबाबाद थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में कब्रिस्तान से शवों के अवशेष निकाल लिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने खुली कब्रों को बंद कराते हुए घटना को तांत्रिक विद्या से जोड़ते हुए कब्रों से अवशेष निकालकर घटना को अंजाम देने की बात कही.

जानकारी देते सीओ.
क्या है पूरा मामला-
  • साहनपुर नगर पंचायत में बंजारा बिरादरी का कब्रिस्तान है.
  • कब्रिस्तान में ही हुब्बेअली शाह की मजार है.
  • फज्जू नामक व्यक्ति वहां घास काटने आया था.
  • अचानक पांच कब्रें खुली हुई देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
  • शवों के अवशेष बाहर निकाले जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.
  • सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खुदी कब्रों का निरीक्षण कर उन्हें बंद कराया.

असामाजिक तत्वों या तांत्रिक ने कब्र खोदकर शवों की खोपड़ी निकाली है और बाकी धड़ को छोड़ दिया है. कब्रों में एक महिला और दो पुरुष के शवों से सिर निकाले गए है, जबकि चौथी कब्र खोदने का प्रयास असफल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-महेश कुमार, सीओ

बिजनौर: नजीबाबाद थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में कब्रिस्तान से शवों के अवशेष निकाल लिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने खुली कब्रों को बंद कराते हुए घटना को तांत्रिक विद्या से जोड़ते हुए कब्रों से अवशेष निकालकर घटना को अंजाम देने की बात कही.

जानकारी देते सीओ.
क्या है पूरा मामला-
  • साहनपुर नगर पंचायत में बंजारा बिरादरी का कब्रिस्तान है.
  • कब्रिस्तान में ही हुब्बेअली शाह की मजार है.
  • फज्जू नामक व्यक्ति वहां घास काटने आया था.
  • अचानक पांच कब्रें खुली हुई देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
  • शवों के अवशेष बाहर निकाले जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.
  • सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खुदी कब्रों का निरीक्षण कर उन्हें बंद कराया.

असामाजिक तत्वों या तांत्रिक ने कब्र खोदकर शवों की खोपड़ी निकाली है और बाकी धड़ को छोड़ दिया है. कब्रों में एक महिला और दो पुरुष के शवों से सिर निकाले गए है, जबकि चौथी कब्र खोदने का प्रयास असफल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-महेश कुमार, सीओ

Intro:एंकर।नजीबाबाद थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में कब्रिस्तान में बनी कब्रो के शवों से अवशेष निकाल लिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खुली कब्रों को बंद कराते हुए घटना को तांत्रिक विद्या से जोड़ते हुए कब्रों से अवशेष निकाल कर घटना को अंजाम देने की बात कही।

Body:वीओ।बिजनौर के साहनपुर नगर पंचायत में बंजारा बिरादरी का कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान में ही हुब्बेअली शाह की मजार है। फज्जू नामक व्यक्ति वहां घास काटने आया था। अचानक उसकी नजर कब्र पर पड़ी तो कब्र खुली हुई थी। आसपास देखा तो एक साथ पांच कब्रे खुली हुई देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कब्र खोदकर शवों के अवशेष बाहर निकाले जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान की और दौड़ने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खुदी खबरों का निरीक्षण करते हुए उन्हें बंद कराया गया।

बाईट:- महेश कुमार, सीओ नजीबाबादConclusion:इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्व या तांत्रिक ने कब्र खोदकर शवो की खोपड़ी निकाली और बाकी धड़ ही छोड़ दिया। कब्रों में एक महिला व दो पुरुष के शवो से सिर निकाले गए। जबकि चौथी कब्र खोदने का प्रयास असफल हो गया। कब्र खोदकर अवशेष निकाले जाने की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.