बिजनौर: नगीना रेलवे स्टेशन के पास गेट नंबर- 473 पर बुधवार रात लगभग दो बजे मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर मुरादाबाद डीआरएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे
- नगीना रेलवे स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी के पहिए अचानक पटरी से उतर गए.
- बताया जा रहा है कि मालगाड़ी मुरादाबाद से नगीना होते हुए लक्सर जा रही थी.
- मालगाड़ी अप लाइन रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतर गई.
- ट्रेन के पटरी से उतरने पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया.
- सूचना मिलने पर रेलवे के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन को पटरी पर चढ़ाया.
- साथ ही रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: शंटिंग के दौरान बेपटरी हुई बोगी, जवाब देने से भाग रहे जिम्मेदार
मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कुछ ही समय में ट्रैक को ठीक कर लिया जाएगा. बरहाल मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया.