बिजनौर: छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में छात्रा के परिजनों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. छात्रा सुबह जब ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी तभी पीछे से आ रहे गांव के ही एक स्कूटी सवार युवक ने उसे रोकने का प्रयास किया.
ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़
- कोतवाली शहर बिजनौर के रहने वाले छात्रा के परिजन का आरोप है कि युवक द्वारा रास्ते मे छात्रा को रोका गया.
- छात्रा के विरोध करने पर युवक ने उसकी साइकिल पर लात मार दी, जिससे छात्रा गिर गई.
- आरोपी युवक विनीत ने छात्रा के साथ मारपीट की और सड़क किनारे खेत में ले जाने का प्रयास किया.
- छात्रा द्वारा लगातार विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की.
- आरोप है कि युवक ने छात्रा को लात घूसों से पीटा भी है, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.
उधर घटना के दौरान छात्रा की चीख पुकार मचने पर सामने से आ रहे एक रिक्शा चालक को देख युवक वहां से फरार हो गया. वहीं रिक्शा चालक द्वारा घायल छात्रा को उसके घर ले जाया गया. उधर घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया. छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में छात्रा के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: नकली दवा का कारोबार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार