बिजनौर: जिले के चांदपुर मुंसिफ कोर्ट में स्टेनों के पद पर तैनात अंकुर नाम के युवक का गुरुवार सुबह दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर अपहरण कर लिया था. वहीं, इस मामला का पुलिस ने महज कुछ घंटों में ही खुलासा करते हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. जी हां अंकुर का अपहरण करने वाले और कोई नहीं बल्कि शादी संबंधित विवाद को लेकर लड़की पक्ष के लोग ही है. इस मामले में पुलिस ने लड़की सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 4 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.
दरअसल, तहसील चांदपुर के मुंसिफ कोर्ट में स्टेनो के पद पर तैनात अंकुर अपने साथी प्रदीप के साथ गुरुवार सुबह 10 बजे कोर्ट के लिए निकला था, तभी चांदपुर के स्याऊ रोड के सीएचसी हॉस्पिटल के सामने कार में सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे की नोक पर अंकुर का अपहरण कर लिया गया था. अंकुर के साथी प्रदीप की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कब से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, जानिए
इस दौरान पता चला कि अंकुर की मंगनी नूरपुर के रहने वाली प्रियंका नाम की लड़की से 2021 में हुई थी. मंगनी के बाद दोनों में फोन के दौरान चल रही बातचीत के बाद अंकुर ने इस शादी से मना कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार लड़की पक्ष द्वारा लड़के पर दबाव बनाकर शादी करने की बात कही जा रही थी. इसी को लेकर लड़की प्रियंका और उसके भाइयों सहित अन्य लोगों ने साजिश के तहत अंकुर का अपहरण कर लिया और लड़की से शादी करने का दवाब बनाने लगे. साथ ही शादी न करने पर अंकुर को लड़की पक्ष द्वारा मारने की भी योजना बनाई थी.
वहीं, एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि अंकुर स्टेनो को पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही अपहरणकर्ताओं से सकुशल बरामद कर लिया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने लड़की प्रियंका सहित अंकुर और सुमित को गिरफ्तार किया है. जबकि सचिन, रणवीर, कपिल और इनका एक साथी अभी भी फरार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप