ETV Bharat / state

आग में झुलसकर बच्ची की मौत - दो बच्चियां झुलस गईं

बिजनौर के किरतपुर कोतवाली क्षेत्र में बिस्तर में आग लगने के कारण दो बच्चियां झुलस गईं. इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

किरतपुर कोतवाली
किरतपुर कोतवाली
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:18 AM IST

बिजनौर : जिले के किरतपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बिस्तर में अचानक आग लग गई. जिसमें सो रही दो बच्चियां झुलस गईं. आग में झुलसने के कारण एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरी बच्ची की हालत गंभीर है. घायल बच्ची का मुजफ्फरनगर के गंगदासपुर में एक निजी चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. मृतक बच्ची के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

कैसे लगी आग ?

दरअसल, बिजनौर जिले के किरतपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित उमरी गांव निवासी दयाराम की दो बेटियां आरजू और नीतू बुधवार की शाम चारपाई पर सो रही थी. तभी कमरे में लगा एलईडी बल्ब पिघल कर उनके बिस्तर पर जा गिरा और आग लग गई. घर पर कोई ना होने के कारण बिस्तर में लगी आग से 8 वर्ष की आरजू और 6 वर्षीय नीतू गंभीर रूप से झुलस गई. घटना की जानकारी जैसे ही दयाराम को लगी उन्होंने मोहल्ला वासियों की मदद से बेटियों को आग से बचाकर मुजफ्फरनगर के गंगदासपुर में इलाज करने वाले एक निजी चिकित्सक के पहुंचे. यहां इलाज के दौरान छोटी बेटी नीतू ने दम तोड़ दिया. आरजू की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- तड़प-तड़पकर मर गईं पूर्व जिला जज की पत्नी, लेने नहीं आई एंबुलेंस

घटना की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार राधेश्याम और लेखपाल ने मौके का निरीक्षण किया. घटना को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि दो बच्चियों के झुलसने की सूचना पुलिस को मिली थी, लेकिन बच्ची के पिता ने कोई भी कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया है. इसी के चलते मृत बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.

बिजनौर : जिले के किरतपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बिस्तर में अचानक आग लग गई. जिसमें सो रही दो बच्चियां झुलस गईं. आग में झुलसने के कारण एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरी बच्ची की हालत गंभीर है. घायल बच्ची का मुजफ्फरनगर के गंगदासपुर में एक निजी चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. मृतक बच्ची के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

कैसे लगी आग ?

दरअसल, बिजनौर जिले के किरतपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित उमरी गांव निवासी दयाराम की दो बेटियां आरजू और नीतू बुधवार की शाम चारपाई पर सो रही थी. तभी कमरे में लगा एलईडी बल्ब पिघल कर उनके बिस्तर पर जा गिरा और आग लग गई. घर पर कोई ना होने के कारण बिस्तर में लगी आग से 8 वर्ष की आरजू और 6 वर्षीय नीतू गंभीर रूप से झुलस गई. घटना की जानकारी जैसे ही दयाराम को लगी उन्होंने मोहल्ला वासियों की मदद से बेटियों को आग से बचाकर मुजफ्फरनगर के गंगदासपुर में इलाज करने वाले एक निजी चिकित्सक के पहुंचे. यहां इलाज के दौरान छोटी बेटी नीतू ने दम तोड़ दिया. आरजू की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- तड़प-तड़पकर मर गईं पूर्व जिला जज की पत्नी, लेने नहीं आई एंबुलेंस

घटना की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार राधेश्याम और लेखपाल ने मौके का निरीक्षण किया. घटना को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि दो बच्चियों के झुलसने की सूचना पुलिस को मिली थी, लेकिन बच्ची के पिता ने कोई भी कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया है. इसी के चलते मृत बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.