बिजनौर: पेशी पर दिल्ली से आए दो बदमाशों को तीन लोगों ने कोर्ट रूम के अंदर घुस कर गोली मार दी. इस गोलीकांड में बदमाश शाहनवाज की मौत हो गई, जबकि बदमाश जब्बार और कोर्ट हेड मौर्य मनीष सहित एक सिपाही घायल हो गया है. इस हत्याकांड के बाद तीन बदमाशों ने कोर्ट रूम के अंदर जज के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि 6 महीने पहले नजीबाबाद में प्रॉपर्टी डीलर एहसान और उसके भांजे शादाब की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी शाहनवाज और जब्बार ने दिल्ली पुलिस में सरेंडर कर दिया था. शाहनवाज और जब्बार को दिल्ली पुलिस बिजनौर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म मामला: कुलदीप सेंगर की सजा पर फैसला टला, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई
कोर्ट रूम में पेशी के दौरान एहसान के बेटे साहिल ने दो बदमाशों के साथ पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में मुख्य आरोपी शाहनवाज की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि बदमाश जब्बार और हेड मौर्य मनीष सहित एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है. दिनदहाड़े गोलीकांड को लेकर मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.