बिजनौरः जिले के धामपुर इलाके एक डिग्री कॉलेज में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा अपनी साथी एसोसिएट प्रोफेसर को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. महिला प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि आरोपी प्रोफेसर व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज करते हैं. पीड़िता ने धामपुर थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
- धामपुर इलाके एक डिग्री कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर अपनी साथी प्रोफेसर को अश्लील मैसेज भेजता था.
- जिस पर महिला प्रोफेसर ने थाने में प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- वहीं आरोपी प्रोफेसर ने इस पूरे मामले को राजनीतिक षड़यंत्र बताया है.
- पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.