बिजनौर: गन्ने का समर्थन मूल्य न बढ़ाए जाने से नाराज किसान, भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने दिल्ली पौड़ी नेशनल हाइवे-119 और नेशनल हाइवे-74 सहित कई मार्ग जाम कर दिए. चक्का जाम की वजह से जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
- सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य इस बार नहीं बढ़ाया.
- नाराज किसानों ने बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में कई मार्ग जाम कर दिए.
- किसानों ने प्रदेश सरकार को पहले ही अगाह कर दिया था.
- गन्ने का रेट न बढ़ाने पर किसानों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
किसानों की मांग है कि उनके गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए. इसके साथ ही किसानों का पिछले साल का बकाया भुगतान कराया जाए. अगर गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया गया तो हम 21 दिसंबर को इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.
- दिगंबर सिंह, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन