बिजनौर: ट्रिपल मर्डर में फरार चल रहे अश्वनी उर्फ जॉनी को पकड़ने के लिए पुलिस भले ही घेराबंदी कर रही हो, लेकिन शातिर हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है. पुलिस ने मृतक के परिवार को सुरक्षा प्रदान की है, लेकिन परिवार खौफ में है. बता दें कि हत्यारोपी ने बढ़ापुर में 26 सिंतबर को नौमी मोहल्ले में दो भाइयों की हत्या की और 30 सितंबर को स्योहारा के दौलताबाद में एकतरफा प्यार में निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
क्या है पूरा मामला
26 सितंबर को हत्या का आरोपी अश्वनी उर्फ जॉनी दादा ने अपने पड़ोस के ही रहने वाले कृष्णा और राहुल को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया था. वहीं फरार हत्यारे ने 30 सितंबर की शाम को दिनदहाड़े घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर नितिका को मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें- बिजनौर: मूर्ति स्थापित करने जा रहे लोगों पर पथराव, सात घायल
पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है. वहीं कृष्णा और राहुल चचेरे भाई की हत्या के बाद एसपी बिजनौर ने मृतक के परिवार वालों को चार दरोगा और आठ पुलिसकर्मी की घर पर सुरक्षा तो मुहैया करा दी है, लेकिन मृतक का पूरा परिवार आरोपी अश्वनी के खौफ के मारे अभी भी डरा सहमा हुआ है. हत्यारे अश्वनी उर्फ जॉनी दादा के मकान में ताले पड़े हैं और पूरा परिवार घर से फरार है.