बिजनौर: जनपद में एक तलाकशुदा महिला ने ससुराल वालों पर गम्भीर आरोप लगाया है. महिला के पति ने अपने साले पर आरोप लगाया है कि उसने मेरे ऊपर गोली चलाई है. इसी मामले को लेकर महिला एसपी ऑफिस पहुंची. जहां उसने पुलिस से मिलकर अपने पति द्वारा लगाए झूठे आरोप के इंसाफ की गुहार की मांग की है.
जिसको लेकर महिला और उसके पति सहित ससुराल वालों में काफी समय से विवाद चलता आ रहा था. वहीं पीड़िता के मना करने पर उसके पति आसिफ ने उसके घर आकर उसे तलाक दे दिया था और उसे किसी मामले में फसाने की धमकी भी देता था.
दहेज लोभियों से परेशान हुई महिला
पीड़िता की शादी 15 अप्रैल 2018 को मोहम्मद आसिफ के साथ हुई थी. पीड़िता के परिजनों ने ससुराल वालों को दहेज में कार तथा गृहस्थी के सामान भी दिए थे. महिला का आरोप है कि उसका शराबी पति दोस्तों को घर पर बुलाकर शराब पीता था और उसे भी पीने के लिए जबरदस्ती करता था और न पीने पर उसपर अत्याचार करता था.
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर: डबल मर्डर के आरोपी का टिक टॉक वीडियो वायरल