बिजनौर: जनपद के थाना नेहतौर के कोतवाली देहात रोड पर शुक्रवार को एक कांवड़िए की पेड़ से लटकी लाश बरामद हुई. नग्न अवस्था में मिले शव के बाद कांवड़ियों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
- सावन के महीने में जनपद के नजीबाबाद क्षेत्र से कांवड़ यात्रा गुजर रही है.
- इसी दौरान नेहतौर थाना क्षेत्र स्थित कोतवाली रोड के समीप पेड़ से एक कांवड़िए का शव लटका मिला.
- शव मिलने की सूचना से गुस्साए कांवडियों ने जमकर बवाल काटा और शव की मांग करने लगे.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शिव भक्तों को समझा-बुझाकर पंचनामा भर शव को जिला अस्पताल भेज दिया.
- मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
- हंगामे को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.