बिजनौर: जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला दतियाना में व्यापारी को बंधक बनाकर लूट की घटना का मामला सामने आया है. रविवार शाम एक व्यापारी को बंधक बनाकर चार बदमाशों ने 1 लाख रुपया नगद व सोने का कड़ा लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. हालांकि, जनपद में इससे पहले भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इसके बावजूद भी पुलिस शातिर लुटेरों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है.
कल शाम 7:30 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी को बंधक बनाकर लूट का मामला संज्ञान में आया है. पुलिस द्वारा 4 टीम को गठित किया गया है. जो कि जल्द ही इन अज्ञात लुटेरों का पता करके उन्हें गिरफ्तार करने का काम करेगी. दुकान के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगे और पूरे घटनाक्रम का पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा.
- लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी