ETV Bharat / state

बिजनौर में पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इसमें एक दारोगा सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बिजनौर में पुलिसकर्मियों पर हमला
बिजनौर में पुलिसकर्मियों पर हमला
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 6:23 PM IST

बिजनौर: जन सेवा केंद्र में हुई लाखों की चोरी के मामले में पूछताछ करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. मोहल्ले वालों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे बरसाए. इस घटना में दारोगा सहित दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह.

इसे भी पढ़ें-कासगंज कांड: भाले से किया सिपाही का शरीर छलनी, दर्ज हैं 11 मुकदमे

13 लाख की चोरी के संबंध में पूछताछ करने गई थी पुलिस टीम
यह घटना थाना कोतवाली देहात के मोहल्ला सादात की है. दरअसल, 16 फरवरी को ग्राहक सेवा केंद्र में 13 लाख की चोरी हुई थी. इस घटना को लेकर थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम सरताज नाम के युवक से पूछताछ कर रही थी. तभी दारोगा पवन कुमार और सिपाहियों पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया. दबंग सरताज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस हमले में एक दारोगा पवन, सिपाही सोनू सहगल सहित एक अन्य सिपाही घायल हो गया है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः-कासगंज में पुलिस टीम पर हमले का आरोपी एनकाउंटर में ढेर

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के मुताबिक पुलिस पर हमला करने के मुख्य आरोपी सरताज और उसके दो साथियों हमजा और नवाब को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बिजनौर: जन सेवा केंद्र में हुई लाखों की चोरी के मामले में पूछताछ करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. मोहल्ले वालों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे बरसाए. इस घटना में दारोगा सहित दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह.

इसे भी पढ़ें-कासगंज कांड: भाले से किया सिपाही का शरीर छलनी, दर्ज हैं 11 मुकदमे

13 लाख की चोरी के संबंध में पूछताछ करने गई थी पुलिस टीम
यह घटना थाना कोतवाली देहात के मोहल्ला सादात की है. दरअसल, 16 फरवरी को ग्राहक सेवा केंद्र में 13 लाख की चोरी हुई थी. इस घटना को लेकर थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम सरताज नाम के युवक से पूछताछ कर रही थी. तभी दारोगा पवन कुमार और सिपाहियों पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया. दबंग सरताज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस हमले में एक दारोगा पवन, सिपाही सोनू सहगल सहित एक अन्य सिपाही घायल हो गया है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः-कासगंज में पुलिस टीम पर हमले का आरोपी एनकाउंटर में ढेर

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के मुताबिक पुलिस पर हमला करने के मुख्य आरोपी सरताज और उसके दो साथियों हमजा और नवाब को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.