बिजनौरः जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में कथित तौर पर पुलिस की गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि वांछित चल रहे आरोपी को पकड़ने आई पुलिस ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की टीम ने घर में घुसकर मारपीट की और युवक को छत से धक्का दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस सभी आरोपों का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस भागती हुई नजर आ रही है और ग्रामीण उन पर गोली मारकर भागने का आरोप लगाकर पीछा कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक धामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला शहजाद गुरुवार को अपने रिश्तेदार निसार के यहां आया था. इसी दौरान धामपुर पुलिस ने कोतवाली देहात पुलिस को सूचना दी की वांछित शहजदा उनके क्षेत्र में आया हुआ है. वह अपने रिश्तेदार निसार के यहां ठहरा हुआ है, जो रहमुल्ला कॉलोनी में रहता है. सूचना पर पुलिस ने शहजाद को पकड़ने के लिए दाबिश दी. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में शहजाद की मौत हो गई. शहजाद की मौत होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो तक पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया.
फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी इस मामले को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. लेकिन, उनका मानना है कि दबिश के दौरान वांछित पुलिस को देखकर भागा. इसी दौरान वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई. हालांकि, घटना के बाद पुलिस का मौके से भागते हुए वायरल वीडियों की जांच की जा रही है. मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में झोलाछाप डॉक्टर ने की दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या