बिजनौरः जिले में सोमवार से शुरू हो रही गंगा यात्रा में गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पर जनता को संबोधित किया. योगी ने कहा कि इस क्षेत्र में 40 प्रतिशत जगह पर गंगा निवास करती हैं, जिससे यहां के किसानों को काफी लाभ है. योगी ने कहा हमारे प्रभारी मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ता गंगा किनारे के गांवों में प्रवास कर जागरूकता फैलाएंगे. सीएम ने कहा हम गंगा किनारे किसानों को फलदार पेड़ लगाने के लिये प्रोत्साहित करेंगे. इसमें किसानों को सब्सिडी के अलावा एक्सपोर्ट की भी सुविधा दी जाएगी.
गंगा यात्रा में जनता को संबोधित करते सीएम योगी. बिजनौर से कानपुर जाएगी गंगा यात्रा
सीएम ने कहा कि बिजनौर को महात्मा विदुर की धरती के नाम से भी जाना जाता है. इस भूमि को कोटि नमन करता हूं. मां गंगा ने हजारों वर्षों से देश के बड़े भू-भाग को अपने जल से सिंचित किया है और हमें मोक्ष प्रदान करने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2014 में कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है. इसको लेकर ये गंगा यात्रा आज दो जगह से शुरू हो रही है. बिजनौर से कानपुर और बलिया से कानपुर. ये दोनों यात्राएं 31 जनवरी को कानपुर पहुंचेंगीं.
गंगा दूषित न हों रखें ख्याल
सीएम योगी ने कहा कानपुर में सबसे ज्यादा गंगा दूषित थीं. इस कारण वहां की गंगा को साफ कर इस यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. कानपुर में गंगा आज निर्मल और स्वच्छ हो चुकी हैं. जब कानपुर में गंगा निर्मल की जा सकती हैं तो और भी जगह की जाएंगी. सीएम ने कहा गंगा हमारी आस्था और अर्थव्यस्था भी हैं. कोई भी अगर व्यक्ति या पशु मरता है तो उसे गंगा में न फेंकें और गंगा में कोई नाला न गिरे इसके लिये मैं जनता से अपील करता हूं.
नमामि गंगे परियोजना होगी सफल
ये कार्यक्रम जब तीव्रता के साथ आगे बढ़ेंगे तो हम प्रधानमंत्री के नामामि गंगे परियोजना को सफल बना सकते हैं. वर्षों से राम जन्म-भूमि का मुद्दा टाला जा रहा था. हमने उसे पूरा किया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम को भी आना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह नहीं आ पाए. सीएम ने कहा हमने सबकी आस्था का सम्मान रखने का काम किया है, जिसके कारण कोई दंगा नहीं हुआ.
बिजनौरः जिले में सोमवार से शुरू हो रही गंगा यात्रा में गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पर जनता को संबोधित किया. योगी ने कहा कि इस क्षेत्र में 40 प्रतिशत जगह पर गंगा निवास करती हैं, जिससे यहां के किसानों को काफी लाभ है. योगी ने कहा हमारे प्रभारी मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ता गंगा किनारे के गांवों में प्रवास कर जागरूकता फैलाएंगे. सीएम ने कहा हम गंगा किनारे किसानों को फलदार पेड़ लगाने के लिये प्रोत्साहित करेंगे. इसमें किसानों को सब्सिडी के अलावा एक्सपोर्ट की भी सुविधा दी जाएगी.
गंगा यात्रा में जनता को संबोधित करते सीएम योगी. बिजनौर से कानपुर जाएगी गंगा यात्रा
सीएम ने कहा कि बिजनौर को महात्मा विदुर की धरती के नाम से भी जाना जाता है. इस भूमि को कोटि नमन करता हूं. मां गंगा ने हजारों वर्षों से देश के बड़े भू-भाग को अपने जल से सिंचित किया है और हमें मोक्ष प्रदान करने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2014 में कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है. इसको लेकर ये गंगा यात्रा आज दो जगह से शुरू हो रही है. बिजनौर से कानपुर और बलिया से कानपुर. ये दोनों यात्राएं 31 जनवरी को कानपुर पहुंचेंगीं.
गंगा दूषित न हों रखें ख्याल
सीएम योगी ने कहा कानपुर में सबसे ज्यादा गंगा दूषित थीं. इस कारण वहां की गंगा को साफ कर इस यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. कानपुर में गंगा आज निर्मल और स्वच्छ हो चुकी हैं. जब कानपुर में गंगा निर्मल की जा सकती हैं तो और भी जगह की जाएंगी. सीएम ने कहा गंगा हमारी आस्था और अर्थव्यस्था भी हैं. कोई भी अगर व्यक्ति या पशु मरता है तो उसे गंगा में न फेंकें और गंगा में कोई नाला न गिरे इसके लिये मैं जनता से अपील करता हूं.
नमामि गंगे परियोजना होगी सफल
ये कार्यक्रम जब तीव्रता के साथ आगे बढ़ेंगे तो हम प्रधानमंत्री के नामामि गंगे परियोजना को सफल बना सकते हैं. वर्षों से राम जन्म-भूमि का मुद्दा टाला जा रहा था. हमने उसे पूरा किया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम को भी आना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह नहीं आ पाए. सीएम ने कहा हमने सबकी आस्था का सम्मान रखने का काम किया है, जिसके कारण कोई दंगा नहीं हुआ.
Intro:Body:
बिजनौर।गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुँचे।
बिजनौर।गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुँचे।भारी संख्या में भीड़ पहुची
योगी ने भारत माता की जय और गंगा मईया की जय के साथ भाषण शुरू की
गंगा यात्रा के शुभ आरम्भ पर मंच पर सभी को आभार व्यक्त किया।
बिजनौर को महात्मा विधुर की धरती के नाम से भी जाना जाता है।इस भूमि को कोटि नमन करता हूँ
मा गंगा ने हज़ारो वर्षो से देश के बड़े भू भाग को जल से हमे मोक्ष प्रदान करने का काम किया है।
प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2014 में कहा था कि मुझे माँ गंगा ने बुलाया है।इसको लेकर ये गंगा यात्रा आज दो जगह से शुरू हो रही है।बिजनौर से कनपुर व बलिया से कानपुर 31 जनवरी पहुचेगी।
कानपुर में सबसे ज्यादा गंगा दूषित होने के कारण वहाँ की गंगा को साफ कर इस यात्रा के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा।
कानपुर में गंगा आज निर्मल और स्वक्ष हो चुकी है।जब कानपुर में गंगा निर्मल की जा सकती है तो और भी जगह की जाएगी।
गंगा हमारी आस्था और अर्थव्यस्था भी है।
गंगा के इस क्षेत्र में 40 प्रतिशत जगह पर गंगा निवास करती है।जिससे यहाँ के किसानों को काफी लाभ है।हमारे प्रभारी मंत्री और बीजेपी गंगा किनारे के गांव में प्रवास कर जागरूक करेंगे।हम गंगा किनारे किसानों को फलदार पेड़ लगाने के लिये प्रोशाहीत करेंगे।इसमें हम किसानों को सब्सिडी सहित एक्सपोर्ट करने का काम करेंगे।
कोई भी अगर व्यक्ति या पशु मरता है तो उसे गंगा में न फेके और गंगा में कोई नाला ना गिरे इसके लिये मैं जनता से अपील करता हूँ
ये कार्यक्रम जब तीव्रता के साथ आगे बढ़ेंगे तो हम प्रधानमंत्री के नामानि गंगे परियोजना को सफल बना सकते है।
वर्षो से राम जन्म भूमि का मुद्दा टाला जा रहा था।हमने उसे पूरा किया।
गंगा को निर्मल रखने का दायित्व केवल सरकार का नही जनता और सभी लोगो का दायित्व बनता है
मौसम खराब होने के कारण इस कार्यक्रम उत्तराखंड के सीएम को भी आना था लेकिन वो नही आ पाए।
हमने सबकी आस्त का सामना रखने का काम किया है।जिसके कारण कोई दंगा नही हुआ है
Conclusion: