बिजनौरः सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अधिकारियों ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर विभागों में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. आज बिजनौर के जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया.
कर्मचारियों की मिल रही थी शिकायत
डीएम के निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील अनुभाग का कमरा बंद मिला और उसमें तैनात कर्मचारी भी वहां पर मौजूद नहीं थे. इससे नाराज डीएम ने कई कर्मचारियों के वेतन काटने के आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए. काफी समय से डीएम को बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों की शिकायत मिल रही थी.
इसे भी पढ़ेंः- बिजनौर: कब्र से अवशेष निकालने पर मचा हड़ंकप, जांच में जुटी पुलिस
विभाग में जो कार्य लम्बित चल रहे हैं उनको तेजी से निपटाने का आदेश दिया गया. मीड-डे मील अनुभाग का कमरा बंद मिला गैर मौजूद कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है.
-रमाकांत पांडेय, जिलाधिकारी